India Vs Australia 4th: India declare on 622-7, pujara & Pant scores 150 plus | वनइंडिया हिंदी

2019-01-04 47

In Sydney test, India has declared their first innings at 622 for seven against Australia. Wicket Keeper batsman Rishab Pant stole the show with 159 not out and all rounder Ravinder scored a brilliant 81 runs on the second day today, For the second Test in a row the Australians suffered the ignominy of calling for the third new ball as India compiled a total of 7-622 off the back of huge centuries from Pujara and Pant.

#IndiaVsAustralia #SydneyTest #IndiaDeclared

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेल जा रहे सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने चेतेश्वर पुजारा (193), ऋषभ पंत (नाबाद 159) और रवींद्र जडेजा (81) की उम्दा पारियों की बदलौत मेजबानों पर पूरी तरह से अपना शिकंजा कस दिया है, भारत ने भारत ने चायकाल के करीब एक घंटे बाद अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 622 के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी. नॉथन लॉयन ने चार विकेट चटकाए.रवींद्र जडेजा (81) के बोल्ड होते ही विराट ने पारी घोषणा का ऐलान कर दिया